HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Pizza Nuggets बनाने कि आसान विधि, स्वाद में लजीज

Pizza Nuggets बनाने कि आसान विधि, स्वाद में लजीज

आप पिज्जा या नगेट्स तो कई बार खाया होगा। दोनों का स्वाद अपनी जगह पर काफी बेहतरीन होता है लेकिन क्या कभी पिज्जा  और नगेट्स  का स्वाद चखा है? आज हम आप को बतायेंगे इसको घर पर आसानी से बनाने के बारे में|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Pizza Nuggets Recipe: आप पिज्जा या नगेट्स तो कई बार खाया होगा। दोनों का स्वाद अपनी जगह पर काफी बेहतरीन होता है लेकिन क्या कभी पिज्जा  और नगेट्स  का स्वाद चखा है? आज हम आप को बतायेंगे इसको घर पर आसानी से बनाने के बारे में|

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

Pizza Nuggets Ingredients 

  • बारीक कटी 1 मीडियम प्याज
  • 1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 1 कप मैदा
  • बारीक कटा 1 छोटी शिमला मिर्च
  • 1/4 छोटा चम्मच ओरेगेनो
  • बारीक कटा 1 टमाटर
  • 2 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
  • 2 बड़ा चम्मच घिसा हुआ Cheese
  • 1/4 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  • 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

Pizza Nuggets Recipe in Hindi

  • सबसे पहले सब्जियों को धोकर साफ कर लें।
  • फिर एक बाउल मिक्सिंग बाउल लें और इन सब्जियों को डाल दें।
  • इसके बाद इन सब्जियों में पिज्जा सॉस और खूब सारी चीज डालें।
  • साथ ही काली मिर्च पाउडर, ओरेगेनो, स्वादानुसार नमक और चिली फ्लेक्स मिलाकर मिक्स करें।
  • एक और बाउल लें और उसमें ब्रेड क्रम्ब्स रखें।
  • अब मैदे के घोल में ब्रेड के स्लाइस को घोल में मिक्स करें।
  • इसके बाद ब्रेड को क्रम्ब्स में मिलाएं।
  • अब गैस पर कढ़ाही को गर्म कर तेल रखें।
  • दोनों ब्रेड के बीच में चीज से तैयार किया मिश्रण लगाएं फिर ऊपर से ब्रेड रख दें।
  • ब्रेड को घोल में डूबोकर क्रम्ब्स में मिक्स कर लें।
  • इसके बाद गर्म तेल में डीप फ्राई कर लें|

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...