1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मशरूम मंचूरियन बनाने का आसान विधि

मशरूम मंचूरियन बनाने का आसान विधि

आज हम आप को बताएंगे मशरूम मंचूरियन बनाने कि विधि के बारे में।

By प्रिया सिंह 
Updated Date
आज हम आप को बताएंगे मशरूम मंचूरियन बनाने कि विधि के बारे में।

सामग्री-

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

– मशरूम (कटे हुए)-15 पीस

-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप

-मैदा- 5 टेबल स्पून

-अदरक-लहसुन पेस्ट

पढ़ें :- Benefits of drinking shikanji: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट और इंस्टेंट एनर्जी के लिए पीएं शिकंजी, जानें इसे बनाने का तरीका

-1 टी स्पून

-तेल

-नमक

– स्वादानुसार मशरूम सॉस बनाने का तरीका- -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून

सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें मशरूम के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को मशरूम मंचूरियन तैयार। यह सभी को पसंद आता है।

पढ़ें :- आज घर में आने वाले हैं खास मेहमान, तो सर्व करें दूसरों से कुछ अलग सेव पूरी, जानें रेसिपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...