Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मिनटों में बनाएं घर पर इडली, जाने क्या है रेसिपी

मिनटों में बनाएं घर पर इडली, जाने क्या है रेसिपी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इडली एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय आहार है। ये पचाने में बहुत हल्का होता है। यह बड़ो से लेकर बच्चो तक में काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

बनाने की सामग्री-

सुजी

हल्दी आधा चम्मच

पानी 1 कप

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

हरी मिर्च का पेस्ट 5

टमाटर 1 (कटा हुआ)

पनीर 100 ग्राम (बारीक कटा हुआ)

प्याज 1 (कटा हुआ)

लाल मिर्च आधा चम्मच

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

अदरक 1 चम्मच (पिसा हुआ)

नमक स्वादानुसार

तेल 2 चम्मच

बनाने कि विधि

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले सूजी को भीगो कर रख लें। फिर एक बाउल में अदरक, पनीर और हरी मिर्च डालकर मिलाएं। फिर इसमें मिर्च समाला सारी चीजें डाल कर इसके मशीन में थोड़ा तेल लगा कर अच्छे से पकाएं फिर इसको उतार लें। इसको आप किसी भी प्रकार के चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
Advertisement