1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. घर पर आसान तरीके से बनाएं सोयाबीन चिली

घर पर आसान तरीके से बनाएं सोयाबीन चिली

कई बार कुछ चटपटा खाने का मन करता है लेकिन फिर हेल्थ का ख्याल आ जाता है. ऐसे में सेहत के लिए फायदेमंद सोयाबीन का सेवन किया जा सकता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

कई बार कुछ चटपटा खाने का मन करता है लेकिन फिर हेल्थ का ख्याल आ जाता है। ऐसे में सेहत के लिए फायदेमंद सोयाबीन का सेवन किया जा सकता है। जिसमें बच्चे खाना से ज्यादा महत्व फास्ट फूड से देते हैं। आज हम आप को बताएंगे सोयाबीन चिली बनाने कि विधि के बारे में।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिका में गाजा संघर्ष को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

सामग्री-

सोयाबीन

-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप

-मैदा- 5 टेबल स्पून

पढ़ें :- Vastu tips : इस खास मूर्ति से कभी नहीं होगी धन की कमी , इस दिशा में रखें

-अदरक-लहसुन पेस्ट

-1 टी स्पून

-तेल

-नमक – स्वादानुसार

सोयाबीन चिली सॉस बनाने का तरीका- -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी कहते हैं सब कुछ ठीक है, पर झूठ के कारोबार का अंत अब नज़दीक है : राहुल गांधी

सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें सोयाबीन  के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को सोयाबीन चिली तैयार। यह सभी को पसंद आता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...