नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय सिंघल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत बैंक धोखाधड़ी मामले में 4025 करोड़ रुपये की ओडिशा में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की जमीन, इमारत, संयंत्र और मशीनरी को अटैच किया था।
अधिकारियों के मुताबिक, सिंघल को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए और हिरासत की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंघल को जांच में सहयोग नहीं करने के बाद गिरफ्तार किया गया। ईडी ने हाल में बीपीएसएल की 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
ईडी ने कहा, ‘कंपनी के सीएमडी रहने के दौरान सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों ने बीपीएसएल में 695.14 करोड़ रुपये पूंजीगत निवेश के तौर पर लगाए और बैंक ऋण से मिले कोष को मोड़ कर कृत्रिम तरीके से दीर्घकालिक पूंजी लाभ पैदा किया।’