नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) नेता अभय चौटाला की आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं। ईडी ने अभय चौटाला के सिरसा स्थित तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर छापेमारी की है। ईडी की टीम सीआरपीएफ के साथ छापेमारी करने पहुंची थी। हालांकि टीम दो बजे के करीब चली गई, लेकिन जाते हुए नोटिस जरूर चिपका गई।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ जोन की ईडी टीम थी, जो सीआरपीएफ की गाड़ियों में आई थी। टीम ने पूरे फार्म हाउस को खंगाला। इस दौरान न किसी को बाहर जाने दिया गया, न अंदर आने दिया गया। एक किलोमीटर के एरिया में सीआरपीएफ भी तैनात की गई थी। बता दें कि, अभय चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चाचा हैं।
हालांकि पार्टी में वर्चस्व के चलते दोनों के बीच अलगाव हो गया था। इसके बाद ही दुष्यंत ने अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई थी। जबकि, इनेलो की कमान ओम प्रकाश चौटाला के हाथों में थी और अभय चौटाला उनके साथ हैं। गौरतलब है कि अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला पिछले 13 सालों से चल रहा है।
इसी साल मई के महीने में आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला परिवार की संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय व अभय की संपत्ति का विवरण मांगा था। राजस्व विभाग से डबवाली और सिरसा ब्लॉक में उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा तत्काल देने को कहा था।