1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने की बड़ी कार्यवाही, देश में 40 ठिकानों पर हुई छापेमारी

दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने की बड़ी कार्यवाही, देश में 40 ठिकानों पर हुई छापेमारी

दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने बड़ी कार्यवाही की है. ED ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इसको लेकर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि, हैदराबाद में त ने करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने बड़ी कार्यवाही की है. ED ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देश भर में 40 ठिकानों पर इसको लेकर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि, हैदराबाद में त ने करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की है.
वहीं, आज इसी केस में  ED दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करने वाली है. उससे पहले ED ने ये बड़ी कार्यवाही की है.  गुरुवार को ही सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की इजाजत दी थी.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि जैन से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए, जहां वह बंद हैं. बता दें कि इस केस की जांच में CBI भी जुटी है और उसने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर भी की जांच की थी.
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बीते कई दिनों से टकराव तेज है. दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर बड़े हमले किये जा रहे हैं. BJP इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...