1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Egg Sandwich बनाने की रेस्पी, प्रोटिन से भरपूर

Egg Sandwich बनाने की रेस्पी, प्रोटिन से भरपूर

क्या आप एक ऐसा नाश्ता करना चाहते हैं जो फटाफट तैयार हो जाए । तो आज हम आप को बताएंगे ब्रेड सैंडविच बनाने के रेस्पी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है। और सभी द्वारा काफी पसंद किया जाता है। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Egg Sandwich Recipe: क्या आप एक ऐसा नाश्ता करना चाहते हैं जो फटाफट तैयार हो जाए । तो आज हम आप को बताएंगे ब्रेड सैंडविच बनाने के रेस्पी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है। और सभी द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें :- Sabudana Khichdi Recipe: इस नवरात्रि जरूर बनाए साबूदाना की खिचड़ी, टेस्ट के साथ हेल्थ भी रहेगी बेहतर

Boiled Egg Sandwich Recipe Ingredients in Hindi

  • अंडे (2 उबले हुए)
  • स्लाइस (2 ब्रेड)
  • मेयोनीज़ (1 कप)
  • काली मिर्च पाउडर (2 चुटकी)
  • बटर (जरूरत के अनुसार)
  • स्वादानुसार नमक

Egg Sandwich Recipe in Hindi

  1. एग सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले अंडो को उबाल लें।
  2. अंडे उबल जाने पर इन्हें एक प्लेट में निकाल कर रख लें। फिर इसको अच्छे से मैश कर लें।
  3. आप चाहें तो उबले हुए अंडों को छोटे-छोटे टुकड़े में काट भी सकते हैं।
  4. स्वाद के लिए अंडों पर काली मिर्च और नमक भी मिक्स कर दें।
  5. इसके अलावा मेयोनीज़ को भी मिलाकर मिक्स कर लें।
  6. इस तरह से सैंडविच की स्टफिंग तैयार जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...