आज यानी मंगलवार 3 मई को हर कोई बड़े ही धूमधाम से ईद-उल फितर का त्यौहार मना रहा है। सोमवार को ईद का चांद दिखाई दिया। इस मौके पर लोग सबसे पहले नमाज अदा करेंगे और अपनों के लिए दुआएं मांगेगें। वहीं इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हैं। वहीं स्टार्स इस पाक और खास मौके पर अपने फैंस के ईद की बधाई देना कैसे भूल सकते हैं।
Eid Mubarak: आज यानी मंगलवार 3 मई को हर कोई बड़े ही धूमधाम से ईद-उल फितर (Eid-ul-Fitr) का त्यौहार मना रहा है। सोमवार को ईद का चांद दिखाई दिया। इस मौके पर लोग सबसे पहले नमाज अदा करेंगे और अपनों के लिए दुआएं मांगेगें। वहीं इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हैं। वहीं स्टार्स इस पाक और खास मौके पर अपने फैंस के ईद की बधाई देना कैसे भूल सकते हैं।
ऐसे में अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद पीछे कैसे रहती। उर्फी ने अपने चाहने वालों को खास अंदाज में ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उर्फी ने इस मौके पर भी एक वीडियो पोस्ट किया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ ही उर्फी ने फैंस को ईद-उल-फितर (Eid 2022) की बधाई दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक इस खूबसूरत गाने के साथ। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही उर्फी को उनके फैंस ईद की बधाई दे रहे हैं।