लखनऊ। ईद उल अजहा (Eid ul Azha) का त्योहार आज यानि 3 अगस्त 2020 को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। मुसलमानों का यह पवित्र त्योहार कुर्बानी के त्योहार के रूप में मशहूर है। ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार तब मनाया जाता है जब हज की सलाना यात्रा पूरी होती है। इस्लाम को मानने वाले आज के दिन पैगम्बर इब्राहीम के उस कुर्बानी को याद करते हैं जिसमें उन्होंने अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे की कुर्बानी दी थी और तभी से इस त्योहार की शुरुआत हुई। इस दिन मुसलमान ईद की नमाज अदा कर कुर्बानी देते हैं। आज हम आपके लिए मुबारकबाद की कुछ चुनिंदा शायरी लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर ईद उल अजहा मुबारक बोल सकते हैं-
ईद-उल-अजहा पर भेजे ये बधाई संदेश
बकरीद के मौके पर लोग अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को बकरीद की मुबारकबाद भी देते हैं। यहां हम
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
ईद-उल-अजहा मुबारक
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद-उल-अजहा मुबारक
आगाज़ ईद है अंजाम ईद है
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है
जिसने भी रोजे रखे उन सबके वास्ते
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
ईद-उल-अजहा मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
ईद-उल-अजहा मुबारक
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद-उल-अजहा मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
ईद-उल-अजहा मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
ईद-उल-अजहा मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
ईद-उल-अजहा मुबारक
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद-उल-अजहा मुबारक