1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. #Eid2023: पूरे भारत में आज धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘ईद मुबारक’

#Eid2023: पूरे भारत में आज धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘ईद मुबारक’

आज भारत के कोने कोने और हर गली मोहल्ले से सेंवाई और पकवानों की महक फिजाओं में बह रही है। मौका है मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहार ईद का।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नई दिल्ली। आज भारत के कोने कोने और हर गली मोहल्ले से सेंवाई और पकवानों की महक फिजाओं में बह रही है। मौका है मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहार ईद का। ईद शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है।

पढ़ें :- NCP-SCP Manifesto : शरद पवार ने नौकरी से लेकर महिला आरक्षण का किया एलान, जानें और क्या कुछ है

शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा करने के बाद शाम को चांद देखने के बाद उलेमाओं ने ईद का ऐलान किया। देशभर में मुबारकबाद का सिलसिला चल रहा है।

पढ़ें :- 'आज कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है', मुरैना में पीएम मोदी का बड़ा हमला

पीएम मोदी ने ईद के मौके पर शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को मुबारकबाद दिया। पीएम ऑफिस द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी ने इस मौके पर दुनियाभर में लोगों के लिए शांति, सौहार्द, सेहत और प्रसन्नता की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने हसीना के लिए अपने संदेश में कहा कि भारत की जनता की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश के नागरिकों को ईद की मुबारकबाद देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि रमजान के पाक माह में दुनियाभर के मुस्लिम रोजा रखते हैं और नमाज अदा करते हैं और ईद उल फितर के इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ दुनियाभर के लोग एकता और भाइचारे के मूल्यों को साकार कर रहे हैं।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

दूसरी तरफ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद की मुबारकबाद दी है। सभी से इस अवसर पर समाज में भाईचारे तथा सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आग्रह किया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है। यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है।

उन्होने ट्वीट करके बधाई दी। अपने ट्वीट में लिखा कि ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।

 

 

 

पढ़ें :- केरल में PFI से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस : अमित शाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...