लखनऊ। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बैनर तले स्टेज पर बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ।
राम राज्य बड़े ज़ोर से आ रहा है यूपी में
ये है सड़कछाप गंवार गटर छाप बीजेपी का स्तर
हिन्दू युवा वाहिनी अपनी २ कौड़ी की मानसिकता दिखा रही है pic.twitter.com/6ok5H6PjJp
— Naव्या Triवेदी (@AagayiNavya) January 21, 2019
पढ़ें :- गूगल की Gmail यूर्जस को चेतावनी, शर्तें और नियम ना मानने पर बन्द हो जाएंगी ये सुविधायें
वही दूसरी तरफ प्रदेश के मुस्लिम वक्फ़ हज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा आज कुम्भ मेला प्रयागराज में शामिल हुए।
लखनऊ इटौजा थाना क्षेत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बैनर लगाकर बीजेपी के कार्यकर्ता समाज में फैला रहे हैं,अश्लीलता,कंबल वितरण के नाम पर बीजेपी के कार्यकर्ता करा रहे हैं बार बालाओं का डांस.@pankajjha_@meevkt @HrishabhTiwari3 @sakshijoshii @juhiesingh pic.twitter.com/rPL1NN1V5f
— Aviral Srivastava (@anshpatrkaar) January 21, 2019
उन्होंने कुम्भ में आये साधु-सन्तों से भेंट की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद रज़ा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय फिरोज़ जहाँगीर गाँधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।