टीवी ड्रामा क्वीन कही जाने वाले वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता के बर्थडे पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy Wish Ekta Kapoor) ने दिल छू लेने वाला खूबसूरत बर्थडे नोट लिखा है.
Ekta Kapoor Birthday Special: टीवी ड्रामा क्वीन कही जाने वाले वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता के बर्थडे पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy Wish Ekta Kapoor) ने दिल छू लेने वाला खूबसूरत बर्थडे नोट लिखा है.
एकता (Ekta Kapoor) और मौनी एक-दूसरे के साथ एक अच्छी बान्डिंग रखती हैं. दोनों एक-दूसरे को डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के समय से जानते हैं.
आपको बता दें, मौनी की इसी से टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत हुई थी. एकता के जन्मदिन के खास मौके पर मौनी (Ekta Kapoor) ने अपनी बेस्टी और मेंटोर के लिए खास नोट के साथ दो प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- सामने आयी बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की न्यू बॉर्न बेटी की पहली झलक, एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट
मौनी रॉय (Mouni Roy Ekta Kapoor Photos) तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आपका बर्थडे हमेशा से बिल्कुल परफेक्ट रहा है आपका आभार जताने के लिए की आप मुझे हमेशा से इंस्पायर कर रही हैं और मेरे जीवन में एक रोशनी बनीं हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- कैंसर से जंग के बीच हिना खान का इमोशनल पोस्ट वायरल, यहां देखें पोस्ट
आपका ये खास दिन बहुत सुंदर हो और आपके लिए बहुत सारा प्यारा और खुशियां लेकर आए. लव यू एकता कपूर.” अपने कैप्शन में उन्होंने केक और स्पार्किंग वाले इमोजी शामिल किए हैं.