1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Election Commission Press Conference LIVE : एक घंटा बढ़ाया जाएगा वोटिंग टाइम, बूथ की संख्या में भी हुआ इजाफा

Election Commission Press Conference LIVE : एक घंटा बढ़ाया जाएगा वोटिंग टाइम, बूथ की संख्या में भी हुआ इजाफा

Election Commission Press Conference LIVE : चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner Sushil Chandra) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 1500 लोगों पर एक बूथ होता था, लेकिन इस बार 1250 मतदाता एक बूथ पर जाएंगे। इस तरह 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं। अब 1,74,351 मतदान स्थल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Election Commission Press Conference LIVE : चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner Sushil Chandra) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 1500 लोगों पर एक बूथ होता था, लेकिन इस बार 1250 मतदाता एक बूथ पर जाएंगे। इस तरह 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं। अब 1,74,351 मतदान स्थल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी वोटिंग बूथ पर VVPAT मशीनें लगाई जाएंगी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए करीब 1 लाख वोटिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

चुनाव आयोग ने कहा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम न आए तो वो क्लेम कर सकते हैं। SSR 2022 के अनुसार अब तक 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह भी कहा कि रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है। राजनीति दलों ने पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।

सुशील चंद्रा ने कहा कि साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में 61 फीसदी मतदान हुआ था। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 59 प्रतिशत वोट पड़े थे। यह चिंता की बात है कि ऐसे राज्य जहां राजनीतिक जागरूकता इतनी ज्यादा है, वहां कम वोटिंग क्यों हो रही है?

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...