HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जल्द लॉन्च होगी 725Km की रेंज वाली जबर्दस्त इलेक्ट्रिक एसयूवी, Tesla की भी हो जाएगी छुट्टी

जल्द लॉन्च होगी 725Km की रेंज वाली जबर्दस्त इलेक्ट्रिक एसयूवी, Tesla की भी हो जाएगी छुट्टी

कैडिलैक (Cadillac) बहुत जल्द अपनी सुपर लग्जरी फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी एस्केलेड आईक्यू (Escallade IQ) को लॉन्च करने जा रही है जिसकी जबर्दस्त रेंज दूसरी कारों की हवा निकाल देगी। इसके सामने टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं, बल्कि टेस्ला की सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कार भी छोटी दिखने लगेगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Escallade IQ : कैडिलैक (Cadillac) बहुत जल्द अपनी सुपर लग्जरी फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी एस्केलेड आईक्यू (Escallade IQ) को लॉन्च करने जा रही है जिसकी जबर्दस्त रेंज दूसरी कारों की हवा निकाल देगी। इसके सामने टाटा (Tata) और महिंद्रा (Mahindra) की इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं, बल्कि टेस्ला (Tesla) की सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कार भी छोटी दिखने लगेगी।

पढ़ें :- Jeep Discount : जीप की SUV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ,आज ही लाएं घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी (Full Size Electric SUV) एस्केलेड आईक्यू (Escallade IQ) को 2025 में अमेरिकी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कहा यह जा रहा है कि ये एसयूवी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बावजूद भारत में उपलब्ध नहीं होगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) कई क्षमताओं से लैस होगी। इसके सबसे बेहतरीन फीचर की बात करें तो इसमें तुरंत चार्ज होने की क्षमता है। यह सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करती है।

कंपनी ने एसयूवी एस्केलेड आईक्यू में 200 kWh कैपेसिटी के बैटरी पैक (Battery Pack) का इस्तेमाल किया है। इस कार में 800 वोल्ट डीसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा अगर किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो इससे उसकी बैटरी को रिवर्स चार्ज भी किया जा सकेगा। फुल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 725 किलोमीटर तक होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...