1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Elon Musk अब ईरान में ‘फ्री इंटरनेट’ के लिए आए आगे , बोले- स्टारलिंक सर्विस करेंगे एक्टिव

Elon Musk अब ईरान में ‘फ्री इंटरनेट’ के लिए आए आगे , बोले- स्टारलिंक सर्विस करेंगे एक्टिव

स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि वे ईरान में फ्री इंटरनेट सर्विस (Free Internet Service) के लिए फर्म की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा (Satellite Internet Service) स्टारलिंक (Starlink) को सक्रिय करेंगे। मस्क का ये जवाब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) के एक ट्वीट के जवाब में आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाशिंगटन। स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि वे ईरान में फ्री इंटरनेट सर्विस (Free Internet Service) के लिए फर्म की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा (Satellite Internet Service) स्टारलिंक (Starlink) को सक्रिय करेंगे। मस्क का ये जवाब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) के एक ट्वीट के जवाब में आया है। जिसमें कहा गया कि ईरानियों के लिए फ्री इंटरनेट (Free Internet) और सूचना के मुक्त प्रवाह को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका (US) को कार्रवाई करनी चाहिए।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

ईरान में पुलिस हिरासत में एक 22 वर्षीय महिला की मौत के बाद वहां विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिकी वित्त विभाग (US Treasury Department) ने ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरानियों के लिए उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं (Internet Service)को बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस जारी की।

न्यूज एजेंसी रायटर्स (News Agency Reuters) की एक खबर के मुताबिक वित्त विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं ने कहा कि स्टारलिंक के बारे में हमारी जानकारी यह है कि वे जो सेवा देते हैं वह वाणिज्यिक ग्रेड की होगी। और यह हार्डवेयर होगा जो सामान्य लाइसेंस में शामिल नहीं है। इसलिए इसके लिए उन्हें ट्रेजरी को लिखना होगा। जबकि अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) के प्रवक्ता ने कहा कि अगर स्पेसएक्स को यह लगता है कि ईरानियों को इंटरनेट सर्विस के लिए एक विशिष्ट लाइसेंस की जरूरत है, तो इसका स्वागत होगा और इसे प्राथमिकता दी जाएगी। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अगर स्पेसएक्स (SpaceX)  यह कहता है कि उसकी गतिविधि पहले से ही अधिकृत है और उसके कोई सवाल हैं, तो भी उसका स्वागत है।

जबकि ईरान में काम करने के लिए स्टारलिंक (Starlink) की मंजूरी के बारे में टिप्पणी या स्पष्टीकरण के लिए मस्क तक मीडिया नहीं पहुंच सका है। गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने के कारण महसा अमिनी को गिरफ्तार किया था। जिसकी बाद में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। ईरान में महसा अमिनी की मौत पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बहरहाल एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को कहा था कि उनकी कंपनी ईरानियों को स्टारलिंक (Starlink) उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना चाहती है। इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जब वहां की इंटरेट सेवा बाधित हुई तो मस्क ने स्टारलिंक (Starlink)की इंटरनेट सेवा (Internet Service) यूक्रेन में शुरू कर दी थी।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...