1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Elon Musk ने भविष्यवाणी, बोले- 2024 के चुनाव में जोरदार जीत के साथ फिर से देश के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Elon Musk ने भविष्यवाणी, बोले- 2024 के चुनाव में जोरदार जीत के साथ फिर से देश के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास गलत तरीके से रखने के मामले में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि मियामी की संघीय अदालत ने उन्हें समन भेजा है। अब ट्रंप को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk)  का साथ मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास गलत तरीके से रखने के मामले में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि मियामी की संघीय अदालत ने उन्हें समन भेजा है। अब ट्रंप को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk)  का साथ मिला है।

पढ़ें :- Tesla in India : टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने किया आमंत्रित, जानें कौन-कौन है रेस में?

एलन मस्क ने किया ट्रंप का समर्थन

गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क (Elon Musk)  ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ऐसा लग रहा है कि राजनीति में अन्य लोगों की तुलना में ट्रंप का पीछा करने में ज्यादा हित जुड़े हुए हैं। सबसे अहम बात ये है कि न्याय विभाग (Justice Department) इस बात का खंडन करे कि वह सामाजिक परिस्थिति देखकर कानून लागू नहीं करता क्योंकि अभी तो ऐसा ही लग रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों का न्याय विभाग (Justice Department)  पर से विश्वास उठ जाएगा।’

बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) पहले भी खुलकर ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं। मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप के जोरदार जीत के साथ फिर से राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी भी की है।

ट्रंप कर चुके हैं मस्क की तारीफ

ऐसा नहीं है कि सिर्फ मस्क ही ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप भी खुलकर दिग्गज उद्योगपति की तारीफ कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप, मस्क को जीनियस बता चुके हैं। साल 2020 के वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (World Economic Forum of the year 2020) में एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप से जब एलन मस्क (Elon Musk)  के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एलन मस्क बेहतर काम कर रहे हैं और वह महान प्रतिभा के धनी हैं। हमें उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहिए, हमें थॉमस एडिसन (Thomas Edison) की तरह ही एलन मस्क (Elon Musk)   जैसे लोगों को संरक्षण देना चाहिए।

पढ़ें :- Elon Musk का बड़ा खुलासा, कहा- डिप्रेशन दूर करने के लिए लेते हैं दवाएं, कंपनी चलाने में मिलती है मदद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...