नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजो की संख्या 26 हजार के पार पंहुच चुकी है वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी संख्या 1800 के पार पंहुच चुकी है। यूपी की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात आगरा के हैं। आगरा मे संख्या 400 के आस पास पंहुच चुकी है वहीं लगातार आगरा प्रशासन द्वारा लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच आगरा के क्वारेंटाइन सेंटर से भी एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आयी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा-मथुरा रोड पर बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर का है, जहां लोगों को जानवरों की तरह सामने से खाने का सामान डाला जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।
हिंदुस्तान ईजीनियरिंग कालेज आगरा दिल्ली हाइवे पर कोरन्टीन सेंटर का हाल 👇
ऐसे तो खाना पीना कोई जंगली जानवरों को भी नही देता होगा जैसे ये लोग इंसानो को दे रहे है।
शर्मनाक 😡#आगरा_ले_डूबी_भाजपा @srinivasiyc @nsui pic.twitter.com/saL94O0HCd@BJoshibeena @_JayHind_
— Bimla Joshi beena 4.3K (@BJoshibeena) April 26, 2020
पढ़ें :- बेहद आकर्षक लुक और दमदार क्षमता वाले इंजन से लैस होगी ट्रम्फ की ये बाइक
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्वारेंटाइन सेंटर में पीड़ित खाने और पीने के सामन पर कैसे टूट करे हैं। पानी की बोतलों और बिस्किट के पैकटों को दूर से फेंककर उन्हें दिया जा रहा है। तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग ये सावाल उठा रहे हैं कि इन लोगों को जिला प्रशासन ने कोरोना से इलाज के लिए क्वारंटाइन किया था या भूख प्यास से मरने के लिए। बता दें कि आगरा में कोरोना के अब तक 371 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले आगरा में ही हैं।