Emerging Asia Cup Final : इंडिया ए और पाकिस्तान ए (India A and Pakistan A) के बीच रविवार को एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुक़ाबले में इंडिया ए को पाकिस्तान ए के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले गए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में इंडिया ए 40 में 224 रन बनाकर ढेर हो गयी। वहीं, पाकिस्तान ए ने 128 रनों से इस मुकाबले को जीतकर एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब (Emerging Asia Cup 2023 title) अपने नाम कर लिया।
पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से
एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में हार की मुख्य वजह
1-पाकिस्तान ए की मजबूत शुरुआत और ताहिर का शतक
इंडिया ए के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन फाइनल में हार की सबसे बड़ी वजह बना। इस मैच में टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए ने शुरू से इंडिया ए के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। पाकिस्तान ए की ओर से सैम अयूब और साहिबज़ादा फरहान ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। सैम अयूब (Saim Ayub) ने 51 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली और साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan) 62 गेंदों पर 65 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद तैयब ताहिर (Tayyab Tahir) ने 71 गेंदों पर 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को 352 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं, पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में छोटी-छोटी पारियों से अहम योगदान दिया।
2- गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
पढ़ें :- WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा ने 6 ओवर में 51 रन लुटाकर 1 विकेट हासिल किया। आरएस हंगरगेकर ने भी 6 ओवर में 48 रन और रियान पराग ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मानव सुथार ने 9 ओवर में 68 रन और निशांत सिंधु ने 9 ओवर में 48 रन देकर 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 9 ओवर में 54 रन और युवराज सिंह डोडिया ने 7 ओवर में 56 रन दिये, लेकिन दोनों को एक भी विकेट नहीं मिला।
3- अच्छी शुरुआत को नहीं भुना पायी इंडिया ए
दूसरी पारी में 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 9वें ओवर में भारत के लिए 64 रन जोड़ लिए थे। वहीं, टीम के कुल 64 रनो के स्कोर पर साई सुदर्शन के रूप में पहला झटका लगा। वह 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा। कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया।
4- भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
गेंदबाजी की तरह ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सका। टीम इंडिया ए की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 51 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। वहीं, 8 बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। कप्तान यश ढुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 41 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 40 ओवर में 224 रन बनाकर ढेर हो गयी।