1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Punjab : सिद्धू मूसेवाला के कातिलों और टास्क फोर्स के बीच एनकाउंटर, अटारी गांव में छिपे हैं हत्यारे

Punjab : सिद्धू मूसेवाला के कातिलों और टास्क फोर्स के बीच एनकाउंटर, अटारी गांव में छिपे हैं हत्यारे

पंजाब (Punjab) में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के संदिग्ध हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच आसपास के लोगों को पुलिस ने घरों के अंदर ही रहने को कहा है ताकि वे किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार न होने पाएं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के संदिग्ध हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच आसपास के लोगों को पुलिस ने घरों के अंदर ही रहने को कहा है ताकि वे किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार न होने पाएं।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

यह एनकाउंटर अमृतसर पुलिस पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के साथ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपित जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एनकाउंटर चल रहा है।

अमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं। अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं।दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं।

 

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...