1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Encounter: मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी बदमाश, मुख्तार के गैंग से जुड़े थे कुख्यात

Encounter: मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी बदमाश, मुख्तार के गैंग से जुड़े थे कुख्यात

Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) और बदमाशों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गयी। गोली लगने से घायल बदमाशों को एसटीएफ (STF) ने उपचार के लिए असप्ताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं थीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Encounter: यूपी एसटीएफ (UP STF) और बदमाशों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गयी। गोली लगने से घायल बदमाशों को एसटीएफ (STF) ने उपचार के लिए असप्ताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं थीं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाशों के नाम अलीशेर उर्फ डॉक्टर (Alisher aka Doctor) और बन्नू उर्फ कामरान (Bannu aka Kamran) है। एसटीएफ (STF) की तरफ से बताया गया कि अलीशेर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उसने 22 सितंबर को झारखंड के पलामू जिले में भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार चल रहे थे। एसटीएफ (STF) को उनके छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से एसटीएफ ने उनकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार देर शाम एसटीएफ को सूचना मिली की आरोपी मड़ियांव क्षेत्र में हैं।

घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लग गयी। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक बदमाशों के पास से एक कार्बाइन 30 एमएम, दो पिस्तौल, एक तमंचा, बाइक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों मुख्तार अंसारी गिरोह के शॉर्प शूटर थे। इनकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...