1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मनोरंजन इंडस्ट्री शोक में डूबी, बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने लिखा भावुक पोस्ट

मनोरंजन इंडस्ट्री शोक में डूबी, बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने लिखा भावुक पोस्ट

भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan)  के भाई राम किशन शुक्ला (Ram Kishan Shukla) का बीते दिन रविवार को मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 53 वर्ष के थे। अभिनेता के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली थी। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan)  के भाई राम किशन शुक्ला (Ram Kishan Shukla) का बीते दिन रविवार को मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 53 वर्ष के थे। अभिनेता के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल (Mumbai’s Nanavati Hospital) में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली थी। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद रवि किशन (Ravi Kishan)  ने दी थी। सोशल मीडिया पर रवि किशन (Ravi Kishan)  ने अंतिम संस्कार की खूब सारी तस्वीरें साझा की हैं। बता दें कि रवि किशन (Ravi Kishan)   के बड़े भाई मुंबई में रहते थे और वहां रहकर वह अभिनेता के प्रोडक्शन का काम देखते थे।

पढ़ें :- Breaking News : बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन के भाई का निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

रवि किशन ने किया भावुक पोस्ट

रवि किशन (Ram Kishan) ने इन तस्वीरों के साथ बेहद ही भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘मेरे बड़े भईया श्री राम किशन शुक्ल जी, पंचतत्व में विलीन हुए, जिन कंधों पर बैठ कर खेला करता था, आज उन्हें कंधों पर उठाया। शायद ईश्वर को यही मंजूर था, क्यों हम सभी से रूठ गए भइया। ओम शांति!’ बता दें कि बीते साल की शुरुआत में भी अभिनेता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था। तब उनके बड़े भाई रमेश शुक्ला को कैंसर हो गया था।

एक साल में दो भाइयों की मौत

एक साल के अंतराल में दो भाइयों की मौत के कारण अभिनेता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इतनी जल्दी-जल्दी परिवार के दो लोगों का जाना, अभिनेता के परिवार के लिए यह बेहद ही कठिन समय है। बता दें कि अभिनेता के भाई राम किशन शुक्ला (Actor’s brother Ram Kishan Shukla) का एक 25 साल का बेटा है और उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...