इटावा जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र के नगला भगत में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनेटाइज़ कराया जा रहा है, वही कोरोनावायरस से पीड़ित को कानपुर के लिए भेज दिया गया है और इस दौरान परिजनों को भी इटावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है, साथ ही स्थानीय निवासियों की जांच के लिये सैम्पल कलेक्शन टीम को गांव भेज दिया गया है। मरीज़ की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उसके संपर्क में आये अन्य लोगो की जांच कर वायरस को फैलने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग धैर्य से काम ले और लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घर पर सुरक्षित रहे। इस वायरस से बचने का सिर्फ एक उपाय है वो है सोसल डिस्टेंसिंग। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी सुविधा पहले से ही उपलब्ध करा दी गई है इस लिये कोशिश करे कि घर है सामान मंगा ले बाहर न निकले तभी आप अपने और अपने परिवार को इस खतरनाक वायरस से बचा सकते हैं
रिपोर्ट:-अशरफ अंसारी