1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. EV Battery Solutions : ईवी कार बैटरी का दोबारा उपयोग होगा, एमजी मोटर सॉल्यूशन लाया

EV Battery Solutions : ईवी कार बैटरी का दोबारा उपयोग होगा, एमजी मोटर सॉल्यूशन लाया

आटो सेक्टर में तेजी से हो रहे बदलाव में पर्यावरण को क्लीन रखना पहली प्राथमिकता है। वाहन निर्माता कंपनिया इस बात पर पूरा फोकस बनाए हुए है कि लेटेस्ट तकनीक इस्तेमाल करें और पर्यावरण सस्टेनेबल बनाए रखें।

By अनूप कुमार 
Updated Date

EV Battery Solutions : आटो सेक्टर में तेजी से हो रहे बदलाव में पर्यावरण को क्लीन रखना पहली प्राथमिकता है। वाहन निर्माता कंपनिया इस बात पर पूरा फोकस बनाए हुए है कि लेटेस्ट तकनीक इस्तेमाल करें और पर्यावरण सस्टेनेबल बनाए रखें। एमजी मोटर इंडिया ने इस दिश में एक कदम आगे बढ़ा दिया है। एमजी मोटर ने लोहम के साथ मिलकर पुरानी बैट्री के दोबारा इस्तेमाल की प्रणाली विकसित की है।

पढ़ें :- Car Price Hike : किआ इंडिया की 2 बेस्ट सेलिंग कार हो जाएंगी महंगी, ज्यादा पैसे देने होंगे

लेक्ट्रिक कार की खराब बैट्री को दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए एमजी मोटर्स ने सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन प्रोडक्शन में बड़ा नाम बनकर उभरी कंपनी लोहम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य ईवी बैटरी का दोबारा उपयोग और लाइफ साइकल मैनेजमेंट के लिए ढांचा विकसित करना है।

लोहम एमजी इलेक्ट्रिक वाहनों की एंड-ऑफ-फर्स्ट-लाईफ बैटरीज़ (end-of-first-life batteries) का उपयोग सस्टेनेबल सैकंड-लाईफ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) के लिए करेगा। इससे भारत के गांवों और शहरों में उन्हें स्वच्छ एनर्जी के अनेक उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। सैल की क्षमता को बढ़ाकर सर्वाधिक करने के लिए लोहम की प्रोप्रायटरी रिपर्पज़िंग टेक्नॉलॉजी (Proprietary Repurposing Technology) का उपयोग किया जाएगा, और ‘रिमेनिंग यूज़फुल लाईफ (Remaining Useful Life)(आरयूएल) वाले अच्छे सेल द्वारा स्वच्छ एनर्जी के विभिन्न उपयोगों के लिए सस्टेनेबल सैकंड लाईफ बीईएसएस का निर्माण किया जाएगा।

 

पढ़ें :- New Gen Ducati Scrambler : नई डुकाटी स्क्रैम्बलर लॉन्च, जानें बाइक की कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...