1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. EV Price Hike News : ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दाम बढ़ाए, Ather भी हुई महंगी

EV Price Hike News : ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दाम बढ़ाए, Ather भी हुई महंगी

कम दाम में बढ़िया काम को पूरा करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों (electric scooter ) के दाम में वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

EV Price Hike News : कम दाम में बढ़िया काम को पूरा करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों (electric scooter ) के दाम में वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए है। बेंगलुरु स्थित ईवी मैन्युफैक्चरर (EV manufacturer) ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारतीय बाजार (Indian market) में अपने पूरे S1 रेंज के मूल्यों में बढ़ोतरी किया है। 21 मई 2023 को केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने फेम-2 सब्सिडी स्कीम के तहत सब्सिडी को 15,000 प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh करने का ऐलान किया था। इसके बाद दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने अपने सभी मॉडल के एक्स-शोरूम प्राइस (Ex-showroom price) में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

पढ़ें :- 2024 Bajaj Pulsar 220F : 2024 बजाज पल्सर 220F डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , जानें रंग और बदलाव

 ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का अपडेटेड कीमत
Ola Electric ने ओला एस1 (Ola S1) की  कीमत बढ़ाकर 1,29,999 रुपये कर दिया है। पहले यह टू-व्हीलर 1,14,999 रुपये की कीमत (price) पर उपलब्ध था। Ola S1 Air की कीमत (price) अब 99,999 रुपये हो गई है जो पहले 84,999 रुपये कीमत (price) थी।

Ola S1 Pro price
सबसे टॉप मॉडल ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की कीमत 1,39,999 रुपये हो गई है जो पहले 1,24,999 रुपये पर रही थी। कंपनी ने इन वाहनों के एक्स-शोरूम दाम जारी किए हैं। इनमें फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी शामिल है।

Ola S1 Pro 4 kWh बैटरी के साथ आती है और फेम-2 स्कीम (FAME-II Scheme) के तहत 59,550 रुपये की सब्सिडी (subsidy) के लिए एलिजिबल है लेकिन अब एक्स-शोरूम कीमत के 15 फीसदी तक की सब्सिडी ही मिल सकती है। ऐसे में S1 Pro अब 22,268 रुपये की सब्सिडी के लिए एलिजिबल है। वहीं, S1 पर अधिकतम 20,678 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।

एथर एनर्जी ने भी बढ़ाए दाम 
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एक अन्य कंपनी एथर एनर्जी ने भी दाम में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 32,500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। नई कीमतें एक जून, 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

पढ़ें :- Ultraviolette Electric Bike : अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें खूबियां और कीमत

इन कंपनियों की कीमतों में हो सकता है इजाफा
बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प (Vida), टीवीएस मोटर्स और टॉर्क मोटर्स भी अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में इजाफा कर सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...