1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इस स्थिती में सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो सकती है भारत

इस स्थिती में सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो सकती है भारत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दो दिन बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है। इस सीरीज के परिणाम के बाद ही ये तय होगा की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी। जब से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के कारण अपना दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द किया हैं, इस फैसले के बाद न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

पढ़ें :- KL Rahul Broke Dhoni's Record : केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, धोनी-कार्तिक समेत कई दिग्गज पीछे छूटे

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टीमों के लिस्ट में 71.7 प्वाइंट्स के साथ भारत की टीम पहले पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड 70 और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। आपको बता दे कि भारत अगर इस सीरीज को 2-1, 2-0, 3-1, 3-0 या फिर 4-0 से जीतता है तो ही भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगा। भारत सीरीज को 1-0 से जीतता है तो भारत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम के साथ फाइनल में लार्ड्स के मैदान पर उतरने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी।

 

पढ़ें :- DC vs SRH Head to Head : आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...