मुंबई। बॉलीवुड हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने बड़े ही खास तरीके से ऋतिक को बर्थडे विश किया है। दरअसल, सुजैन ने इंस्टा पर तस्वीर कुछ वीडियो साझा करते हुए उन्हे विश किया है और पोस्ट देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने ऋतिक का दिन बना दिया है।
सुजैन ने ऋतिक की उनके दोनों बेटों संग कई क्यूट और स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋतिक रोशन…आप बेहद अद्भुत इंसान हैं। ♥️😇 🎂🎈#tothebestoflifeaheadofyou #10thjan2020🔥🚩 #bestdaddyaward #bestphilosophertoo ☺️
बता दें कि तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन काफी अच्छे दोस्त हैं।सुजैन खान ऋतिक के परिवार के लिए हर वक्त खड़ी रहती हैं। वहीं ऋतिक भी सुजैन के परिवार संग मिलते-जुलते रहते हैं। अक्सर ही दोनों अपने बेटों के लिए साथ लंच, डिनर और वेकेशन पर भी जाते रहते हैं। न्यू ईयर पर भी दोनों अपने बच्चों संग वेकेशन पर गए थे।