1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, चार दिनों में दर्ज हुए 472 मुकदमे

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, चार दिनों में दर्ज हुए 472 मुकदमे

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। प्रदेश में अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। अक्टूबर के चार दिनों में 472 मुकदमें दर्जकर कर कार्रवाई की गयी है। जिसमें 11,073 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 51,535 कि.ग्रा. लहन एवं भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। प्रदेश में अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। अक्टूबर के चार दिनों में 472 मुकदमें दर्जकर कर कार्रवाई की गयी है। जिसमें 11,073 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 51,535 कि.ग्रा. लहन एवं भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 214 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 02 वाहन जब्त किये गये। सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान बीते दिन में प्रवर्तन कार्य के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 50 किलोग्राम लहन मौके पर नष्टग किया गया तथा 02 मुकदमे दर्ज किये गये।

जनपद सिद्धार्थ नगर में तलाशी के दौरान आधा दर्जन अवैध अड्डों पर दविश के दौरान 20 ली0 कच्चीे शराब बरामद कर 500 किग्रा0 लहन मौके पर नष्टज किया गया तथा 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। हरदोई में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 45 ली0 कच्चीध शराब बरामद करते हुए 220 किग्रा0 लहन मौके पर नष्टह किया गया तथा 03 मुकदमें आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तषर्गत दर्ज किये गये।

जनपद मुरादाबाद में 30 ली0 कच्चीू शराब, हापुड में 30 ली0, लखनउ में 10 ली0, मउ में 22 ली0, रामपुर में 40 ली0, चित्रकूट में 10 ली0, महराजगंज में 10 ली0, देवरिया में 10 ली0 एवं बलिया में 70 ली0 कच्ची् शराब बरामद कर एक-एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद सीतापुर में निरोधक कार्यवाही के दौरान 67 ली0 कच्चीम शराब बरामद करते हुए 03 भटि्ठयां एवं 150 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 07 मुकदमे दर्ज किये गये। संतकबीर नगर में 25 ली0 कच्चीौ शराब बरामद कर 400 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...