नई दिल्ली: आज नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। शनिवार यानी आज दोनों गुरुद्वारे में दोनों का विवाह हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकेंगे, कि दोनों ने एक ही रंग के आउटफिट्स पहने हैं। नेहा ने जहां क्रीम रंग का लहंगा पहना है। वहीं रोहनप्रीत ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी है।
वीडियो में नेहा का परिवार भी साथ दिखाई दे रहा है। प्रशंसक दोनों की शादी से बहुत प्रसन्न हैं। सभी कमेंट्स कर इस प्यारी जोड़ी की प्रशंसा कर रहे हैं। नेहा और रोहनप्रीत के चेहरे पर शादी की प्रसन्नता स्पष्ट नजर आ रही है।
आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत बहुत वक़्त से रिलेशनशिप में थे। किन्तु दोनों ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया है। अब तक दोनों की मेहंदी, हल्दी तथा संगीत की तस्वीरें तथा वीडियो सामने आ चुके हैं।
शादी के पश्चात् 26 अक्टूबर को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें परिवार तथा दोनों के करीबी दोस्त सम्मिलित होंगे। रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो वर्ष 2007 में शो सारेगामापा लिटिल चैंप में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वह रिएलिटी सिंगिंग शो राइजिंग स्टार-2 में भी भाग ले चुके हैं।
पढ़ें :- Death anniversary: श्रीदेवी शादी से पहले बांध चुकी थी बोनी कपूर को राखी, इस सुपरस्टार से की थी पहली शादी
View this post on Instagram
इसके पश्चात् रोहनप्रीत शो मुझसे विवाह करोगे में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई आए थे। नेहा ने जब मेहंदी की तस्वीरें साझा की तो विशाल ने शादी में नहीं आने के लिए उनसे क्षमा मांगी। विशाल ने लिखा, मुझे दुख है कि मैं तुम्हारी शादी अटेंड नहीं कर पाया। मुझे इसके लिए क्षमा करना। मुझे बुरा लग रहा है किन्तु मेरे पास कोई विकल्प ही नहीं था। आप दोनों को ढेर सारा प्यार तथा पूरे परिवार को बधाई।’
पढ़ें :- 22वीं Marriage Anniversary पर अजय ने शेयर की वाइन की बोतल, बोले- 1999 में लड़ी जंग
View this post on Instagram