नई दिल्ली। भारतीय टीम के धुंरधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेंगे। इसके लिए उन्हें चुन लिया गया है। चोट लगने के कारण उनके दौरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। सोमवार को बीसीसीआई द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह दी गई है। उनको वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है लेकिन टेस्ट सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे। चयनकर्ताओं ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टी20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज