नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई के दौरान सोशल मीडिया खातों को आधार, पैन या मतदाता पहचान-पत्र के साथ जोड़ने का केंद्र सरकार के निर्देश को खारिज कर दिया है। अदालत का कहना है कि इससे असल खाता धारकों, जिनकी संख्या बहुत ज्यादा है, उनका डाटा बेवजह विदेशों में पहुंच जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की बेंच ने कहा कि, ‘ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया मंचों पर बने खातों को आधार, पैन या पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेज के साथ जोड़ने के लिए नीतियां बनानी होंगी या केंद्र को मौजूदा कानून में संशोधन करने होंगे जो काम अदालत नहीं कर सकती।’
बेंच का कहना है कि, ‘अदालतों की भूमिका कानून की जस की तस व्याख्या करना है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है कि कानून क्या-कैसा होना चाहिए। साथ ही कहा कि कुछ अपवादों में जहां कानून में कुछ कमी होगी, वहां अदालत अपनी राय रख सकती है।’
उन्होने आगे कहा कि सोशल मीडिया खातों को आधार या पैन जैसे पहचान दस्तावेजों के साथ जोड़ना एक अहम मामला है, जिसे केंद्र सरकार को समझना चाहिए। इसे कमी की तरह नहीं देखा जा सकता, जिसे अदालत को ठीक करने की जरूरत है क्योंकि इसके, असल खाता धारकों के डाटा के संबंध में दूरगामी परिणाम होंगे।