1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Death: कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, केंद्र ने SC को बताया

Corona Death: कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, केंद्र ने SC को बताया

Corona Death: देश में कोरोना वायरस (corona virus) से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। मुआवजे के तौर पर ये राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। सरकार ने शीर्ष अदालत (Supreme court) को यह भी बताया कि राहत कार्यों में शामिल लोगों के परिजनों को भी यह अनुग्रह राशि दी जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Death: देश में कोरोना वायरस (corona virus) से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। मुआवजे के तौर पर ये राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। सरकार ने शीर्ष अदालत (Supreme court) को यह भी बताया कि राहत कार्यों में शामिल लोगों के परिजनों को भी यह अनुग्रह राशि दी जाएगी।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

इसके साथ ही सरकार की तरफ से कहा गया कि ये राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को ये भी बताया कि मुआवजे का भुगतान न केवल पहले से हुई मौतों के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी किया जाएगा।

बता दें कि, कोरोना वायरस (corona virus)  के कारण अपनी जान गंवाने वाले परिजनों को लंबे समय से मुआवजा देने की मांग की जा रही थी। वहीं, अब सरकार मुआवजा देने के लिए तैयार हो गयी है।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर मृत्यू प्रमाण पत्र में मौत कारण कोरोना है तो ऐसे मृतक परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना पीड़ितों के परिजनों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से अनुग्रह सहायता प्रदान की जाएगी।

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...