1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हार्ट अटैक के चलते 39 साल की उम्र में फेमस एक्टर ने दुनिया को अलविदा, इंडस्ट्री में लहर

हार्ट अटैक के चलते 39 साल की उम्र में फेमस एक्टर ने दुनिया को अलविदा, इंडस्ट्री में लहर

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है। वो 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। कम उम्र में एक्टर के देहांत से उनके करीबियों को बड़ा सदमा लगा है और स्टार्स से लेकर फैंस तक उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nitin Gopi passed away: कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है। वो 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। कम उम्र में एक्टर के देहांत से उनके करीबियों को बड़ा सदमा लगा है और स्टार्स से लेकर फैंस तक उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

पढ़ें :- दुखद : कार्डियक अरेस्ट के चलते 25 साल के फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नितिन गोपी बेंगलुरु के इत्तमाडू स्थित अपने घर में थे, जब उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और सीने में दर्द उठा। परेशानी होने के बाद उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

जब घरवाले नितिन गोपी को अस्पताल लेकर पहुंचे तो चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें जवाब दे दिया। यानि तब तक एक्टर की जान जा चुकी थी। 39 साल की उम्र में एक्टर के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, टीवी सीरियल ‘हर हर महादेव’ और ‘पुनर्विवाह’ जैसे शोज को उन्होंने निर्देशित किया था। ख़बरों के मुताबिक़, वे किसी बड़े सीरियल पर काम कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।

पढ़ें :- सतीश कौशिक के बाद इस फेमस स्टार ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने ने से निधन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...