नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं इस मसले पर गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। किसान संगठनों से बातचीत से पहले ये अहम बैठक हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस बैठक में पहुंचे। किसान आंदोलन को लेकर करीब दो घंटे तक बैठक हुई।
बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित है। मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।
वहीं इस बीच, किसान महापंचायत के नेता रामपाल जाट ने कहा कि सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और उसे लिखित में देना होगा कि एमएसपी जारी रहेगी। बता दें कि, नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान दिल्ली बाॅर्डर पर करीब दस दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार बातचीत के बाद भी किसान संगठन सरकार की बात को नहीं माने। उनका कहना है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए।