नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। वहीं, किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली से सटे इलाके में जाम की स्थिति बन गयी है। वहीं, इसको देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसान आगे बढ़ते जा रहे हैं।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि तीन दिसंबर को किसानों से बात की जाएगी। किसान भाइयों से अपील है कि वे आंदोलन ना करें। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, नए कृषि कानून समय की आवश्यकता थे। आने वाले समय में यह क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं।
हमने पंजाब में सचिव स्तर पर अपने किसान भाइयों की गलत धारणाओं को दूर करने की बात की है। हम तीन दिसंबर को इस पर बात करेंगे। उन्होंने कहा, मैं अपने किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि वे आंदोलन ना करें। हम मुद्दों के बारे में बात करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार हैं। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत का सकारात्मक परिणाम होगा।