1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने ​ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिनदहाड़े लूटे 25 लाख, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने ​ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिनदहाड़े लूटे 25 लाख, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  (Ghaziabad) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिए। असलहों से लैस बदमाश दिनदहाड़े इस वारदात को करके आसानी से फरार हो गया। 25 लाख की लूट की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  (Ghaziabad) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिए। असलहों से लैस बदमाश दिनदहाड़े इस वारदात को करके आसानी से फरार हो गया। 25 लाख की लूट की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- अपराध मुक्त प्रदेश होने कारण संरक्षण देने वालों में है बौखलाहट : स्वाति सिंह

आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। बता दें कि, मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है।

सोमवार दोपहर पेट्रोप पंप के कर्मंचारी पप्पू कुमार कामत सन्नी शुक्ला 25 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। पेट्रोल पंप का मैनेजर रितेश कुमार और एक अन्य कर्मचारी ऋषभ शर्मा दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहे थे। गोविंदपुरम बी-ब्लॉक के पास पहुंचते ही थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे।

विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश कैश लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से कांग्रेस इनको बना सकती है प्रत्याशी, जल्द हो सकता है नाम का एलान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...