1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Festival of Navratri: नवरात्रि में रात को ही क्यों की जाती है मां दुर्गा की पूजा, जाने पौराणिक रहस्य

Festival of Navratri: नवरात्रि में रात को ही क्यों की जाती है मां दुर्गा की पूजा, जाने पौराणिक रहस्य

नवरात्रि का त्योहार बस अगले हफ्ते ही शुरू होने वाला है, ऐसे में सब जगह मां तैयारियां शुरू हो चुकी है. शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. इस दौरान मां की पूजा के साथ ही गरबे की भी धूम रहती है, रात के समय नवरात्रि की रौनक ही कुछ और होती है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: नवरात्रि का त्योहार बस अगले हफ्ते ही शुरू होने वाला है, ऐसे में सब जगह मां तैयारियां शुरू हो चुकी है. शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. इस दौरान मां की पूजा के साथ ही गरबे की भी धूम रहती है, रात के समय नवरात्रि की रौनक ही कुछ और होती है.

पढ़ें :- Good Friday 2024 : इस दिन मनाया जाएगा गुड फ्राइडे , जानें इतिहास और महत्व

क्या आपने कभी सोचा की नवरात्रि की पूजा आखिर रात में ही क्यों की जाती है? चलिए आपको बताते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. मां दुर्गा के नौ रूप इस प्रकार हैं.

मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री. नवरात्रि के हर दिन उनके अलग-अलग रूप की पूजा होती है. कहते हैं कि नवरात्र में शांत मन से मां की आराधना की जाए तो सिद्धि भी प्राप्त हो सकती है.

नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है और यह दशहरे के पहले नवमी तक रहता है. दशहरे के दिन मां दुर्गा को विदाई दी जाती है.

नवरात्रि की पूजा

पढ़ें :- Sheetala Saptami Vrat 2024 : शीतला सप्तमी व्रत रखने से मिलेगी निरोगी काया , जानें महत्व और पूजा विधि

नवरात्रि अर्थात नौ रातें इस शब्द का मतलब नव अहोरात्रों (विशेष रात्रियों) से होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार नवरात्रि में रात के समय मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से विशेष फल मिलता है.

दरअसल, रात का समय सिद्धि प्राप्ति के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसी कारण साधक दिन की बजाय रात में दुर्गा मां की उपासना करते हैं ताकि सिद्धियों को सिद्ध कर सकें. इसलिए ज़्यादातर त्यौहार रात के समय ही मनाए जाते हैं. नवरात्रि के दौरान भक्तजन रात में मां के अलग-अलग रूपों की आराधना करते हैं ताकि आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त सकें.

हिंदू धर्म के मुताबिक, भगवान की पूजा-अर्चना, ध्यान और आध्यात्मिक चिंतन के लिए शांत वातावरण का होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यदि ऐसा नहीं होगा तो हमारा मन स्थिर नहीं होगा और मन में भटकाव रहेगा जिससे पूजा दौरान भगवान का स्मरण करते वक्त भी ध्यान भटकता रहेगा. इसलिए साधना के लिए रात्र सबसे उचित समय माना गया है.

रात के समय किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं होती है. इसलिए जब साधक रात्रि पूरी तरह लीन होकर मां दुर्गा की आराधना करता है तो उसे न केवल विशेष फल की प्राप्ति है बल्कि सिद्धि प्राप्ति की संभावना भी रहती है.

पढ़ें :- Chaitra Amavasya 2024 : इस दिन रखें चैत्र अमावस्या का व्रत, कौवे और छोटे बच्चों को कराएं भोजन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...