1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अफगानिस्तान के बदख्शन इलाके में फिदायीन हमले में 16 लोगों की मौत,बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

अफगानिस्तान के बदख्शन इलाके में फिदायीन हमले में 16 लोगों की मौत,बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शन इलाके (Badakhshan Area) में गुरुवार को एक फिदायीन हमले (Fidayeen Attack) में 16 लोगों की मौत हो गई। हमला तब हुआ जब लोग यहां के डिप्टी गवर्नर को सुपुर्द-ए-खाक (Handed over to the Deputy Governor) करने के लिए जुटे थे। लोकल हॉस्पिटल के इंचार्ज ने कहा- अब तक 16 डेड बॉडीज हम रिसीव कर चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि वहां काफी लोग मौजूद थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शन इलाके (Badakhshan Area) में गुरुवार को एक फिदायीन हमले (Fidayeen Attack) में 16 लोगों की मौत हो गई। हमला तब हुआ जब लोग यहां के डिप्टी गवर्नर को सुपुर्द-ए-खाक (Handed over to the Deputy Governor) करने के लिए जुटे थे। लोकल हॉस्पिटल के इंचार्ज ने कहा- अब तक 16 डेड बॉडीज हम रिसीव कर चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि वहां काफी लोग मौजूद थे।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

घटना बदख्शन राज्य की राजधानी फैजाबाद (Rajdhani Faizabad) में हुई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Terrorist Organization Islamic State) के खोरासान ग्रुप (Khorasan Group) ने किया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...