1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. FIFA World Cup: बेल्जियम को कतर विश्व कप में देखना पड़ा बाहर का रास्ता 

FIFA World Cup: बेल्जियम को कतर विश्व कप में देखना पड़ा बाहर का रास्ता 

यूरोपियन फुटबॉल के दिग्गजों से भरी बेल्जियम को कतर विश्व कप में बाहर का रास्ता देखना पड़ा, यह काफी शानदार मौका था जिससे वह क्रोएशिया को भुनाने में सफल रहे|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यूरोपियन फुटबॉल के दिग्गजों से भरी बेल्जियम को कतर विश्व कप में बाहर का रास्ता देखना पड़ा, यह काफी शानदार मौका था जिससे वह क्रोएशिया को भुनाने में सफल रहे|

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

बताया जा रहा है कि मैच 0-0 से ड्रॉ रहा और क्रोएशिया ने 5 पॉइंट्स के साथ अगले दौर में जगह बनाई. वहीं बेल्जियम को अपने पिछले मैच में चौंकाने वाली मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हराते हुए ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया और नॉकआउट में पहुंची|

वही रूस में 2018 में हुए विश्व कप में उप-विजेता रही क्रोएशिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक पॉइंट की जरूरत थी. उसने पहले हाफ में कई मौके बनाए लेकिन वह उसे भुना नहीं सकी.

मोरक्को की तेज शुरुआत

गौरतलब है कि 1 दिसंबर की रात ग्रुप एफ के दोनों मुकाबले एक साथ हुए. एक तरफ क्रोएशिया-बेल्जियम गोल के लिए जूझते रहे, तो दूसरी ओर मोरक्को ने कनाडा के खिलाफ चौथे मिनट में ही गोल दागकर अपने इरादे साफ कर दिए|

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...