शनिवार की रात फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अर्चीवमेंट नाइट (filmfare middle east archivation night) सजी। जहां बॉलीवुड से लेकर तमाम टीवी सेलेब्स ने जमकर एन्जॉय किया। कुछ फनी मूमेंट कैप्चर हुए तो कुछ ग्लैमरस। इस हसीन रात का एक मौका राखी सावंत और शहनाज गिल का भी है जिसे देख फैंस बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।
Filmfare Achievers Night: शनिवार की रात फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अर्चीवमेंट नाइट (filmfare middle east archivation night) सजी। जहां बॉलीवुड से लेकर तमाम टीवी सेलेब्स ने जमकर एन्जॉय किया।
आपको बता दें, कुछ फनी मूमेंट कैप्चर हुए तो कुछ ग्लैमरस। इस हसीन रात का एक मौका राखी सावंत और शहनाज गिल का भी है जिसे देख फैंस बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।
साथ ही कह रहे हैं कि राखी और शहनाज दोनों ही बहुत क्यूट है। शहनाज गिल और राखी सावंत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों गले मिलते और मस्ती करते दिख रहे हैं।
शनिवार की रात फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अर्चीवमेंट नाइट का कार्यक्रम था जहां रणवीर सिंह से लेकर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा समेत कई स्टार्स नजर आए। इस दौरान राखी सावंत का जलवा भी देखने को मिला तो क्यूट और चुलबुली शहनाज गिल भी ब्लैक आउटफिट में कहर डालती नजर आईं।
पढ़ें :- Kangana Ranaut Review Pathaan: पठान देख कंगना रनौत के बदल गए सुर, ऐसी फिल्में...
View this post on Instagram
इस कार्यक्रम में जब राखी सावंत ने शहनाज गिल को देखा तो वह तुरंत उनके पास गईं और गोदी में एक्ट्रेस को उठा लिया। इस बीच दोनों की हंसी मजाक कैमरे में कैद हो गया और दोनों की ये दोस्ती देख उनके फैंस खासा खुश हो रहे हैं। कमेंट्स बॉक्स में दोनों के फैंस ने खूब रिएक्ट किया और कहने लगे कि राखी सच में बहुत स्वीट हैं। कुछ ने कहा कि शहनाज डॉल लग रही हैं तो कुछ ने कहा कि दोनों मस्त दिख रहे हैं।