नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिय है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांड स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे।
आपको बता दें कि कोविड 19 का अर्थव्यवस्था पर असर देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेशल LTC कैश स्कीम का भी ऐलान किया है। इसका फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा। इस स्कीम में एलटीए के बदले कर्मचारियों को कैया बाउचर मिलेगा।
हालांकि इसका इस्तेमाल 31 मार्च 2021 के पहले करना होगा। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ गाइडलाइंस है, जिसका पालन करना होगा। माना जा रहा है कि इससे यात्रा मांग में बढ़ोत्तरी होगी।