नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी इलाके के कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत गई जिनमें से 3 लोगों की मौत आग लगने के कारण हुई जबकि 6 अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कुछ लोग सो रहे थे। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने बताया कि आग की खबर हमें पीसीआर कॉल के जरिए मिली, पुलिस ने बताया कि ‘पहले घर में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे तो देखा कि गोदाम में आग लगी है। जिस वक्त आग लगी थी उस दौरान कुछ लोग गोदाम में सो रहे थे। फिलहाल घटना में घायल हुए सभी लोगों को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।’
पुलिस ने बताया कि गोदाम में सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। आग बुझाने के लिए सेफ्टी उपकरण नहीं थे और गोदाम से निकलने के लिए भी सिर्फ एक ही सीढ़ियां थीं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चार मंजिला इमारत के निचले हिस्से में गोदाम है जहां सबसे पहले आग लगी। मृतकों में सभी लोग आग लगने के दौरान ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे।