1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्प्रेस के कोच में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्प्रेस के कोच में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में भीषण आग लग गयी। भीषण आग लगने के बाद ट्रेन में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बचाव दल को इसकी सूचनाा दी गयी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में भीषण आग लग गयी। भीषण आग लगने के बाद ट्रेन में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बचाव दल को इसकी सूचनाा दी गयी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है।

पढ़ें :- बीजेपी में जाते ही बेदाग हो गए ये भ्रष्टाचारी, अब तक शामिल 25 विपक्षी नेताओं में से 23 को मिली राहत!

शुरूआती जांच में सामने आया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बताया गया कि लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल में ही रोक दी। इसके बाद कोच सी-5 को खाली कराया गया। इसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया।

इस कोच सी-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोच के सभी यात्रियों को दूसरो कोचों में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई।

 

पढ़ें :- के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई, बोलीं- यह सीबीआई की नहीं बीजेपी की हिरासत है
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...