नई दिल्ली। अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। सफेद रंग की कार में सवार करीब चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाशों की कार पर गोलियां दागीं। हालांकि, हमलावर फायरिंग के बाद भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को पिछले कुछ दिनों से अक्षरधाम मंदिर के पास लूटपाट की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था रविवार को चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चला दीं जवाब में दिल्ली पुलिस की टीम ने भी फायरिंग की।
बताया जा रहा है कि बदमाश सफेद कार में सवार थे। पुलिस पर फायरिंग करने बाद बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वह गीता कालोनी की तरफ पुलिस से बचकर भागे हैं। दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जुट गई।