1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Firing In Nagaland: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 से ज्यादा की मौत, अमित शाह ट्वीट कर बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं…

Firing In Nagaland: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 से ज्यादा की मौत, अमित शाह ट्वीट कर बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं…

नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। दरअसल, शनिवार की रात यानी बीते कल सुरक्षाबलों द्वारा की गई फायरिंग में छह से ज्यादा लोगों की हुई मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें, सुरक्षाबलों की फायरिंग में कम से कम 11 स्थानीय लोगों की मौत हो गई। नगालैंड में सुरक्षाबलों की फायरिंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Firing In Nagaland: नगालैंड (Nagaland) के मोन जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। दरअसल, शनिवार की रात यानी बीते कल सुरक्षाबलों द्वारा की गई फायरिंग में छह से ज्यादा लोगों की हुई मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें, सुरक्षाबलों की फायरिंग (firing of security forces) में कम से कम 11 स्थानीय लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

खबरों की माने तो, इन लोगों के उग्रवादी संगठन NSCN से जुड़े होने की आशंका के चलते सिक्योरिटी फोर्सेस ने फायरिंग (Security forces fired) की थी, जिसमें इन लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद इलाके में हिंसा फैल गई।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। खबर है कि हिंसा में सुरक्षाबलों का एक जवान भी मारा गया है। नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने कहा कि मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘नगालैंड के ओटिंग में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराएगी, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।’

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...