नई दिल्ली: बॉलीवुड मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं। आमिर अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वैसे बीते दिनों ही आमिर और एक्ट्रेस एली अवराम के नए डांस नंबर का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में आमिर, एली संग डांस करते नजर आए थे। अब हाल ही में उसी डांस नंबर का फर्स्ट लुक सामने आया है और इसी के साथ उसकी डिटेल्स भी सामने आ गई है।
दरअसल खुद एक्ट्रेस एली अवराम ने सोशल मीडिया पर आमिर संग अपने नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है। आप देख सकते हैं इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आमिर और एली फिल्म कोई जाने ना में एक स्पेशल सॉन्ग हर फन मौला में डांस करते नजर आने वाले हैं। यह गाना आने वाले 10 मार्च को रिलीज होने वाला है।
एली ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया है जो आप देख सकते हैं। एली लिखती हैं- ‘वो हर काम का कलाकार (हरफनमौला) है, वो (She) नृत्य के मंच की रानी है। 10 मार्च को उनसे मिलने को तैयार हो जाएं।’वैसे स तस्वीर में एली और आमिर रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं आमिर ने डांस नंबर के लिए एकदम अलग गेटअप कैरी किया है।
View this post on Instagram
वैसे एली के साथ उनकी जोड़ी बड़ी रोमांटिक दिख रही है। आप तो जानते ही होंगे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है और इस फिल्म में वे करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे।