मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा बेटी को जन्म देकर मां बन गई। वहीं जबसे सलमान खान के मामा बनने की खबर फैंस को मिली सभी सलमान की भांजी को देखने के लिए उत्सुक थे। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए अर्पिता के पति और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
अर्पिता के पति आयुष ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फैमिली फोटोज शेयर की हैं जिसमें नन्ही आयत भी नजर आ रही हैं। बेबी गर्ल की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दिखने में आयत बेहद क्यूट हैं। फैंस आयत की तारीफ करते नहीं थक रहे। इस मौके पर पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि अर्पिता ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि वे भाईजान के 54वें जन्मदिन पर उन्हें खास गिफ्ट देने वाली हैं। बता दें कि अर्पिता ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया और डिलीवरी के समय उनके साथ खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
आयुष ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आयत, इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है। आप हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी के जीवन में प्यार और आनंद भर देंगी। सलमान खान भी मामा बनकर काफी खुश हैं।