मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल हाल ही में बेबी ब्वॉय के मम्मी-पापा बने हैं। एक नंवबर को अमृता ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर ये जानकारी देने के साथ कपल ने अपने बेटे के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे। मां बनने के बाद से अमृता को बधाइयां तो मिल ही रही है, साथ में लोग उनके बेटे की पहली झलक देखने को बेताब थे।
हाल ही में उन्होंने फैंस की बेसब्री को खत्म करने के साथ बेटे की पहली तस्वीर और नाम का खुलासा किया है। अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने बेटे के साथ की एक तस्वीर साझा की है।
अमृता और अनमोल ने बेटे की पूरी तस्वीर तो नहीं दिखाई है हालांकि परिवार के तीनों सदस्यों का हाथ नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैलो वर्ल्ड, मिलिए हमारे बेटे वीर से। आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
अनमोल द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर री पोस्ट किया है। हाल ही में अमृता ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार बेटे को गोद में लिया तो उस समय उनकी क्या फीलिंग्स थी। अमृता ने यह भी कहा कि इस वक्त जहां पूरी दुनिया इस महामारी से परेशान है, ऐसे में बच्चा होना भगवान का आशीर्वाद है।