सोनौली । भारत से मजदूरों का पलायन अब भी जारी है। चाहे वह नेपाली मूल के हो या भारतीय ग्रामीण किसी ना किसी तरह वह अपने घरों के लिए चल दिए है। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर लाकडाउन के 18 वे दिन हरिद्वार से पाँच नेपाली नागरिक का एक दल पहुचा जिन्हें नेपाली प्रशासन ने लॉक डाउन का हवाला देकर प्रवेश अनुमति नही दिया ।
काफी देर तक सीमा पर रुकने के बाद सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने सभी को डॉक्टरों की देख रेख में नेपाली नागरिकों के लिए नौतनवां में बने विशेष क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया। अब सभी लॉक डाउन तक भारत मे ही रहेंगे।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि हरिद्वार से पैदल ही पाँच नेपाली नागरिक सोनौली पहुंचे जो सभी नेपाल के नवलपरासी जिले के रहने वाले है जिनका नाम शम्भू धनेत ,अजय मगर, अनीश चौधरी, राज चौधरी, और एम बहादुर है । इन सभी को नेपाल प्रशासन ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया । सभी को डॉक्टरों की देखभाल में नौतनवा स्थित नेपाली नागरिकों के लिए बने कवारेन्टीन में रखा गया है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी-विजय चौरसिया