1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लखनऊ आ रहे इंडिगो की फ्लाइट को पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ आ रहे इंडिगो की फ्लाइट को पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी। इस दौरान उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया क्योंकि एक यात्री को इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरूरत थी। मेडिकल इमरजेंसी झेल रहे यात्री को वक्त रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल पाई और अराइवल पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाईअड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने अपना बयान जारी कर के कहा है कि, ‘इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...